दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में 600 किलो मिलावटी रसगुल्ले नष्ट, DM ने की बड़ी कार्रवाई - adulterated sweets

दीपावली को ध्यान में रखते हुए ज़िला प्रशासन लगातार मिलावटी मिठाई बनाने वाले कारखानों पर नकेल कस रहा है. अबतक डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी मारते हुए लगभग 1 लाख 20 हज़ार रुपये के रसगुल्ले नष्ट कराए गए हैं.

मिलावटी रसगुल्ले etv bharat

By

Published : Oct 21, 2019, 12:36 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है. ताबड़तोड़ छापेमारी मारते हुए लगभग 1 लाख 20 हज़ार रुपये के रसगुल्ले नष्ट कराए गए. साथ ही कई स्थानों पर जाकर खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए गए और एक मिठाई कंपनी को भी सील किया गया. दीपावली को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन लगातार इस तरह की कार्रवाई कर रहा है.

600 किलो मिलावटी रसगुल्ले नष्ट

लिए मिठाई के सैंपल
दीपावली के अवसर पर आम जनमानस को शुद्ध मिठाइयों की उपलब्धता के लिए जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में अनेक स्थानों पर मिठाई के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई. अक्षय गोयल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने सेक्टर-4 हरौला में अग्रवाल स्वीट्स का निरीक्षण कर सोनपापड़ी और छेने के रसगुल्ले के नमूने भरे.

बिना लाइसेंस वाले कारखाने सील
मौके पर मौजूद लगभग 600 किलो छेने के रसगुल्लों में मक्खी, मच्छर और कीट पाए जाने पर लगभग 1 लाख 20 हज़ार के रसगुल्ले को नष्ट कर दिए गए. डी-30 सेक्टर 80 में माया स्वीट्स के मिठाई बनाने के कारखाने का निरीक्षण किया गया. यहां से बूंदी के लड्डू और बर्फी का नमूना संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है. यह कारखाना बिना लाइसेंस के संचालित पाए जाने पर टीम ने कारखाने को सील कर दिया गया और नोएडा सेक्टर 93 में बनें हनी मनी टॉप रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के शिकायत के आधार पर जयपुर भेल, घी और ब्रेड का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया है.

एसके सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में दूसरी टीम गौर सिटी स्थित सिटी प्लाजा में बीकानेर स्वीट से सोन पापड़ी और बर्फी का नमूना, अमोल रस स्वीट शॉप से रसगुल्ले का नमूना, मिठास स्वीट्स से मिल्क केक का नमूना, दाऊजी स्वीट्स बिसरख से कलाकन्द का नमूना संग्रहित कर जांच के लिए भेजा गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर मिठाई निर्माताओं और विक्रेताओं का सघन निरीक्षण किया जा रहा है. यह जानकारी जिला अभिहित अधिकारी संजय शर्मा ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details