नई दिल्ली/ नोएडा :थाना सेक्टर 58 पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर आरोप है कि ये अपने आप को उच्च अधिकारी और उच्च अधिकारियों का जानने वाला और रिश्तेदार बताकर धोखाधड़ी करके पैसे लेने का काम कर रहा था. आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त कार, दस हजार रुपये नगद, तीन सोने और एक चांदी की अंगूठी, एक फोन और एक घड़ी बरामद की गई है.
फर्जी अधिकारी आया पुलिस के हाथ
पीड़ित राजवीर सिंह थाना सेक्टर 58 पर मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि आरोपी उन्हें डरा - धमकाकर पिछले 6 महीने से अंकित त्रिवेदी नाम का शख्स उनसे हर महीने 40 हजार रुपये और शराब लिया करता था. पीड़ित द्वारा अब तक अंकित नाम के शख्स को 2 लाख 40 हजार रुपये दिए जा चुके हैं और साथ में शराब की बोतलें भी दी गई.