नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने बुधवार को एक कैंटर की जांच के दौरान 90 पेटी अरुणाचल प्रदेश मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की है. ये शराब अवैध तरीके से बिहार ले जाई जा रही थी. मामले में पुलिस ने 90 पेटी शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
कैंटर में सवार आरोपी संदीप और नीतू को पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनो पर आरोप है कि वे ये शराब तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे. दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि बिहार में चल रही शराबबंदी की वजह से वहां पर शराब की बहुत डिमांड है जिससे मोटी कमाई होती है.