नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 8 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 25486 हो गई है. जिसमें 25325 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 61 एक्टिव मरीज़ों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 91 है. ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट पर काम किया जा रहा ताकि जल्द कोरोना के बढ़ रहे कोरोनो के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके.
नोएडा: 24 घंटे 8 नए कोरोना संक्रमित, 9 हुए डिस्चार्ज - नोएडा में कोरोना
पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 8 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इससे जिले में कोरोना मामलों की कुल संख्या 25486 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 91 है.
यह भी पढ़ें:नोएडा: 24 घंटे में 75 नए कोरोना संक्रमित, 23 हजार पहुंचा आकंड़ा
स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन का कहना
वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जो भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं, उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज विभिन्न अस्पतालों में दिया जा रहा है. साथ ही जिले के अंदर ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच भी की जा रही है. साथ ही वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही पॉजिटिव आने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है. उम्मीद है आने वाले समय में कोरोना वायरस पॉजिटिव आने वालों की संख्या शून्य हो जाएगी.