दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में 6 नेपाली लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन, जमात से था कनेक्शन - Ghaziabad Lockdown

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगर कोई भी अपनी पहचान छुपायेगा और अपनी ट्रैवल हिस्ट्री या फिर जमात में जाने की बात छुपायेगा. ऐसे में उस व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि 6 नेपाली मूल के लोगों को गाजियाबाद में क्वारेंटाइन कर दिया गया है.

6 Nepali people of Tablighi Jamaat are quarantined in Ghaziabad
गाजियाबाद नेपाली लोग क्वारेंटाइन गाजियाबाद लॉकडाउन तबलीगी जमात निजामुद्दीन एसएसपी कलानिधि नैथानी

By

Published : Apr 2, 2020, 4:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 6 नेपाली मूल के लोगों को गाजियाबाद में क्वॉरेंटाइन किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपनी पहचान छुपाई थी. गाजियाबाद पुलिस ने इन सभी को तलाश कर क्वॉरेंटाइन कर दिया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि नेपाली लोगों का पहचान छुपाकर गाजियाबाद में रहने का मकसद क्या था.

क्वारेंटाइन किए गए नेपाली पहचान छुपाकर रह रहे थे


कार्रवाई की भी तैयारी

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगर कोई भी अपनी पहचान छुपायेगा और अपनी ट्रैवल हिस्ट्री या फिर जमात में जाने की बात छुपायेगा. ऐसे में उस व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक सभी नेपाली मूल के लोगों पर कार्रवाई की तैयारी भी चल रही है.



नेपाली मूल के लोगों के अपनी पहचान छुपाकर गाजियाबाद में छिपने की कोशिश करने से हड़कंप मचा हुआ है. लिहाजा फिलहाल कोई अधिकारी मामले पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. वहीं जानकारी के मुताबिक दर्जनों सोसायटी के लोगों को निगरानी में रखा गया है. इसके अलावा मुख्य रूप से मसूरी और लोनी इलाके में लगातार छापेमारी भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details