नोएडा: 24 घंटे में 54 नए कोरोना संक्रमित, 1 की मौत - कोरोना अपडेट नोएडा
नोएडा में प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 54 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए. वहीं जिले में हर स्तर पर कोविड-19 महामारी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
नोएडा में कोरोना
नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 54 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 24,560 हो गई है. जिसमें 23,893 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 579 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है. ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट पर काम किया जा रहा, ताकि जल्द कोरोना के बढ़ रहे कोरोनो के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके.