दिल्ली

delhi

By

Published : Jan 11, 2022, 2:23 PM IST

ETV Bharat / city

नोएडा में 11 रूटों पर एक बार फिर दौड़ेंगी 50 सिटी बसें

नोएडा में कुल 11 रूटों पर 50 एयर कंडीशन सिटी बसों को चलाया जाएगा. इसमें 11 रूटों से नोएडा में पड़ने वाले मेट्रो स्टेशनों को कवर किया जाएगा. बसों की सर्विस पहले NMRC द्वारा चलाई गई थी, लेकिन कोरोना महामारी को लेकर बसों के संचालन पर विराम लग गया था.

दौड़ेंगी 50 सिटी बसें
दौड़ेंगी 50 सिटी बसें

नई दिल्ली/नोएडा :मेट्रो रेल तक यात्रियों की पहुंच बनाने और मुसाफिरों की संख्या बढ़ाने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (NMRC) नोएडा में 11 रूटों पर 50 एयर कंडीशन सिटी बसों का जल्द संचालन शुरू करने जा रहा है. यह जानकारी NMRC की एमडी रितु माहेश्वरी दी है. आधुनिक सुविधा से लैस इन बसों को नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर के सभी स्टेशनों तक मुसाफिरों की पहुंच बढ़ाने के मकसद से सिटी बसों का संचालन किया जाएगा.


बसों की सर्विस पहले NMRC द्वारा चलाई गई थी, लेकिन कोरोना महामारी को लेकर बसों के संचालन पर विराम लग गया था, जिसे एक बार फिर शुरू करने की योजना बनाई गई है. जिसका जल्द ही टेंडर निकालने की योजना बनाई जा रही है.

नोएडा में कुल 11 रूटों पर 50 एयर कंडीशन सिटी बसों को चलाया जाएगा. इसमें 11 रूटों से नोएडा में पड़ने वाले मेट्रो स्टेशनों को कवर किया जाएगा. नोएडा के जिन रूटों पर फीडर बसें चलाई जाएंगी, उनमें सेक्टर-74 (केप टाउन) से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-51 से सेक्टर-12/22, सेक्टर-51 से सेक्टर-32 आरटीओ ऑफिस, सेक्टर-55/56 इंडियन ऑयल कॉलोनी से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन और सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन से बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-Coron in Noida : बीते 24 घंटे में 1,442 नए मामले, आज जिला न्यायालय बंद

ग्रेटर नोएडा सिटी बस सर्विस शुरू पहले ही हो चुकी है और पांच रूटों पर बसें चल रही हैं. यूपी रोडवेज और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मिलकर सिटी बस चला रहे हैं. सिटी बस की रेट लिस्ट यूपी रोडवेज और प्राधिकरण ने मिलकर तय की है, जिसमें जगत फार्म से जीएल बजाज कॉलेज 5 रुपये, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से यमुना प्राधिकरण 15 रुपये , जगत फार्म से गलगोटिया कॉलेज 7 रुपये, किसान चौक से परी चौक 24 रुपये, एक मूर्ति गोल चक्कर से परी चौक 27 रुपये , हनुमान मंदिर से परी चौक 17 रुपये सहित अन्य जगहों के अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details