दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

SAMSUNG कंपनी के 5 कर्मचारी चार्जर चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गए

मामले की जांच अभी चल ही रही थी कि कंपनी के अधिकारियों ने 5 कर्मचारियों को कंपनी का चार्जर चोरी करते हुए पकड़ा है

By

Published : May 15, 2019, 10:24 AM IST

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: सैमसंग कंपनी के 5 कर्मचारियों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन कर्मचारियों पर कंपनी का सामान चुराने और लाखों रुपए का चूना लगाने का आरोप है.

सैमसंग कंपनी में काम करने वाली कर्मचारियों ने ही लाखों रुपए का सामान चोरी किया और फिर फरार हो गए. बाद में आरोपियों को कंपनी के अधिकारियों ने सामान के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और सामान भी बरामद कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

मामला नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में स्थित सैमसंग कंपनी का है. जहां पिछले काफी समय से काम करने वाले कुछ कर्मचारी कंपनी का सामान चोरी कर रहे थे.

सैमसंग कंपनी के 5 कर्मचारी गिरफ्तार

इस चोरी की ख़बर जैसे ही अधिकारियों को लगी उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले की जांच अभी चल ही रही थी कि कंपनी के अधिकारियों ने 5 कर्मचारियों को कंपनी का चार्जर चोरी करते हुए पकड़ लिया.

पकड़े गए चार्जर 322 हैं, जिनकी कीमत बाजार में लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ धारा 381 और 411 में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details