दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर: कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और नए मामले आए सामने

गौतमबुद्ध नगर जिले में जो तीन मामले कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. उनमें से दो मामले ग्रेटर नोएडा के एच्छा गांव से हैं. अतिरिक्त तीसरा मामला नोएडा के सबसे पॉश इलाका कहे जाने वाले सेक्टर-15 ए का है. जहां एक 70 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

new corona infection cases
कोरोना के नए मामले सामने आए

By

Published : Apr 18, 2020, 8:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा से दो और नोएडा से एक कोविड-19 के मामले शनिवार को पॉजिटिव पाए गए हैं. इन नए मामलों के सामने आने के बाद गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है.

तीन और नए मामले सामने आए

इलाकों को सील कर सैनिटाइजेशन शुरू

गौतमबुद्ध नगर जिले के जिन इलाकों में मरीज मिले उन इलाकों में इससे पहले कोई मामला सामने नहीं आया था. प्रशासन ने इन इलाकों को सील कर सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है. इन इलाकों को हॉटस्पॉट में शामिल किया जाएगा. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.


कोरोना के तीन और मरीज आए सामने

गौतमबुद्ध नगर जिले में जो तीन मामले कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. उनमें से दो मामले ग्रेटर नोएडा के एच्छा गांव से हैं. इन दोनों मरीजों की उम्र 39 और 35 साल बताई जा रही है. इसके अतिरिक्त तीसरा मामला नोएडा के सबसे पॉश इलाका कहे जाने वाले सेक्टर-15 ए का है. जहां एक 70 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला की जांच एक निजी लैब में हुई थी और ये दिल्ली की रहने वाली है और अपने बेटे से मिलने नोएडा आई थी.


स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

जिला सर्विलांस ऑफिसर डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में बाहर से यात्रा कर आये अब तक 1920 लोगों की जांच की गई है. जिसमें 1119 को निगरानी में रखा गया है. अब तक 2005 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं. शनिवार को मिले 3 नए कोविड-19 से संक्रमित के साथ जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है. 34 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान कुल 82 रिपोर्ट आई है. इनमें 79 सैंपल नेगेटिव और तीन पॉजिटिव हैं. एक मरीज निजी लैब की जांच में पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल 500 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details