नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनाने के लिए 11,460 पेड़ काटे जा रहे हैं. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनाने का काम विदेशी कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल को सौंपा गया है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास से पहले जमीन की साफ-सफाई और चारदीवारी के सीमांकन के काम में जुटी कंपनी ने पेड़ों को हटाने का काम शुरू कर दिया. इस मामले में निकोलस और प्रोजेक्ट मैनेजर के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने एयरपोर्ट की जमीन का दौरा किया है और पिछले 10 दिनों से चल रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही पेड़ों के काटने की योजना करीब-करीब पूरी हो चुकी है.
योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट की भेंट चढ़ेंगे साढ़े ग्यारह हज़ार पेड़ ! - जेवर एयरपोर्ट के लिये कटेंगे पेड़
पर्यावरण को लेकर राजनेता से लेकर समाज सेवी संगठन तमाम बातें करते रहते हैं और अक्सर पौधरोपण किये जाने का सिलसिला चलता रहता है, जिसमें सरकारें लाखों में पौधे लगाने का लक्ष्य जिला प्रशासन को दिया करती हैं. वहीं ग्रेटर नोएडा में बन रहे एक ड्रीम प्रोजेक्ट की भेंट करीब साढ़े 11 हजार रोड़ा बन रहे पेड़ काटे जाएंगे.
यमुना प्राधिकरण के डीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि यीडा ने 10 गुना पेड़ लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है. सेक्टर 29 में 70 हजार पेड़ लगाए गए हैं, सेक्टर में 2 किलोमीटर लंबी ग्रीन बेल्ट विकसित जा रही है, इसके अतिरिक्त टाउनशिप के अलावा सेक्टर 8 और सेक्टर 25 में भी 50 हज़ार से ज्यादा पेड़ लगाए गए हैं. एयरपोर्ट की जमीन से पेड़ों के अलावा रन्हेरा में पुलिस चौकी, रोही गांव , नगला छीतर, नगला गणेशी गांव में सरकारी स्कूल व रोही में मंदिर में लगी एक मूर्ति को हटाये जाने पर भी बात चल रही है. अधिकारियों ने जल्द प्रशासन को सभी निर्माणों को हटवाने के लिए भी कहा गया है.