दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में जल्द बनेंगे 100 वाहन चार्जिंग स्टेशन, जानिए कितना चार्जिंग शुल्क लगेगा

ईईएसएल के साथ मिलकर नोएडा अथॉरिटी नोएडा में 100 इलेक्ट्रॉनिक वाहन चार्जिंग पॉइंट बनाने की तैयारी कर रही है. इससे शहर में प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी.

नोएडा में बनेंगे 100 वाहन चार्जिंग स्टेशन

By

Published : Jul 25, 2019, 11:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा में 100 पावर चार्जिंग स्टेशन बनने वाले हैं. इसके लिए नोएडा अथॉरिटी ने ईईएसएल कंपनी के साथ समझौता किया है. उत्तर प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है.

100 चार्जिंग स्टेशन के लिए हुआ करार

भारत सरकार की संस्था ईईएसएल के साथ मिलकर नोएडा अथॉरिटी नोएडा में 100 इलेक्ट्रॉनिक वाहन चार्जिंग पॉइंट बनाने की तैयारी कर रही है. सबसे पहले नोएडा के सेक्टर 63 और इलेक्ट्रॉनिक सिटी में चार्जिंग स्टेशन बनेगा .

अथॉरिटी को मिलेगा रेवेन्यू का एक हिस्सा
शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से नोएडा अथॉरिटी ने प्रयास शुरू कर रही है. चार्जिंग स्टेशन के लिए नोएडा अथॉरिटी जगह चिन्हित कर EESL कंपनी को मुहैया कराएगी. चार्जिंग स्टेशन के लिए पार्किंग एरिया नोएडा अथॉरिटी देगी. इस मॉडल के जरिए नोएडा अथॉरिटी रेवेन्यू का एक हिस्सा भी लेगी.

EESL कंपनी ने दस हजार गाड़ियों का ऑर्डर दे दिया है. तकरीबन 1500 गाड़ियां अभी रनिंग हैं. नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी ने बताया कि इस पहल से शहर में प्रदूषण कम होगा.

10 रुपये प्रति यूनिट चार्जिंग शुल्क
100 किलोमीटर तक चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग पॉइंट भी लगाए जाएंगे. 10 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से चार्जिंग शुल्क लिया जाएगा. EESL कंपनी के डायरेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि करीब 170 रुपये में पूरी गाड़ी चार्ज हो जाएगी. इसके लिए टाटा कंपनी की वेरिटो और टैगोर गाड़ियां ऑर्डर की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details