दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस और इंटेलिजेंस की उड़ गई नींद, 60 विदेशियों में से 10 चकमा देकर हुए फरार

पुलिस लाइन में बने डिटेंशन सेंटर से 10 विदेशी नागरिक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. फरार नागरिकों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं.

10 विदेशी नागरिक पुलिस को चकमा देकर हुए फरार etv bharat

By

Published : Jul 12, 2019, 12:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत जिले में अवैध रूप से रह रहे जिन 60 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था उनमें से 10 नागरिक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए है.


जानकारी के मुताबिक सभी नागरिकों को पुलिस लाइन में बने डिटेंशन सेंटर में रखा गया था. जिसके बाद नाइजीरियन नागरिक टॉयलेट की खिड़की तोड़कर फरार हो गए. हिरासत से भाग जाने के बाद नोएडा पुलिस के साथ-साथ इंटेलिजेंस की भी नींद उड़ गई है.

10 विदेशी नागरिक पुलिस को चकमा देकर हुए फरार


फरार विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं. एसएसपी ने मामले में जांच भी बैठा दी है साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.


60 विदेशी नागरिकों को किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि अवैध रूप से ग्रेटर नोएडा में रहने के कारण पुलिस ने विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस और एलआईयू की संयुक्त टीम ने 60 विदेशी नागरिकों को पकड़ा था. सभी को चार अलग-अलग सोसायटी और सेक्टर से पकड़ा गया था जिसमें 32 पुरुष और 28 महिलाएं थीं.


पुलिस की जांच के मुताबिक नौ नागरिकों के वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी जबकि आठ वीजा फर्जी पाए गए थे. सभी को पुलिस लाइन के डिटेंशन सेंटर के कमरों में रखा गया था. पुलिस उनको उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया में व्यस्त थी कि इसी बीच पुलिस लाइन में बने डिटेंशन सेंटर से 10 विदेशी नागरिक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
जब इसकी जानकारी आला अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया. सूत्रों का कहना है कि जहां पर विदेशी नागरिकों को रखा गया था वहां पहरा कमजोर था. साथ ही पुलिस की निगरानी भी ठीक ढंग से नहीं हो रही थी. इसी का फायदा उठाकर विदेशी नागरिक फरार हो गए. फरार होने वालों में कई महिलाएं भी शामिल हैं.


एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है की फरार विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गईं हैं. इसमें एलआईयू को भी लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details