नई दिल्ली/गुरुग्राम: पूरे देश में सीएए और एनआरसी का विरोध लगातार जारी है. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में लिखित में कहा था कि सरकार एनआरसी नहीं ला रही है. इसके बाद गुरुग्राम में महिलाओं ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया. महिलाओं ने प्रदर्शन लघु सचिवालय के बाहर किया. इस विरोध-प्रदर्शन में महिलाओं ने सीएए और एनआरसी को वापस लेने मांग की.
सीएए के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा
महिलाओं का कहना कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें कि देश में एनआरसी और सीएए को लेकर प्रदर्शन जारी है. शाहीन बाग में लंबे समय से धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन में गुरुग्राम की महिलाएं खड़ी हो गई है.