दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: महिलाओं ने CAA-NRC के खिलाफ किया प्रदर्शन

गुरुग्राम में महिलाओं ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया. महिलाओं ने प्रदर्शन लघु सचिवालय के बाहर किया.

women protest against NRC and CAA in gurugram
CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Feb 6, 2020, 6:43 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: पूरे देश में सीएए और एनआरसी का विरोध लगातार जारी है. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में लिखित में कहा था कि सरकार एनआरसी नहीं ला रही है. इसके बाद गुरुग्राम में महिलाओं ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया. महिलाओं ने प्रदर्शन लघु सचिवालय के बाहर किया. इस विरोध-प्रदर्शन में महिलाओं ने सीएए और एनआरसी को वापस लेने मांग की.

महिलाओं ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ किया प्रदर्शन

सीएए के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा

महिलाओं का कहना कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें कि देश में एनआरसी और सीएए को लेकर प्रदर्शन जारी है. शाहीन बाग में लंबे समय से धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन में गुरुग्राम की महिलाएं खड़ी हो गई है.

कानून वापस लेने की मांग

गुरुवार को गुरूग्राम के लघु सचिवालय के बाहर कुछ महिलाएं ने प्रदर्शन किया. महिलाएं हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर दोनों कानूनों को वापस लेने की मांग कर रही हैं. धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है कि सरकार ने अगर ये दोनों कानून वापस नहीं लिया तो गुरुग्राम में भी महिलाएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में इकठ्ठा होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी.

बता दें कि इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा के इंतजाम किए हुए हैं. इस प्रदर्शन की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व किसी प्रकार का उपद्रव न मचाए. इसको लेकर पुलिस अलर्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details