दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नरम पड़े बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल के तेवर, पत्नी अनीता अग्रवाल ने वापस लिया नामांकन

उमेश अग्रवाल की पत्नी अनीता अग्रवाल ने गुरुग्राम सीट से नामांकन वापस ले लिया है. उमेश अग्रवाल ने बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद अपनी पत्नी को निर्दलीय चुनावी मैदान में उतारा था.

नरम पड़े बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल के तेवर, पत्नी अनीता अग्रवाल ने वापस लिया नामांकन

By

Published : Oct 7, 2019, 1:51 PM IST

नई दिल्ली/ गुरुग्राम: टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी से नाराज चल रहे उमेश अग्रवाल के तेवर आखिरकार नरम पड़ गए हैं. उनकी पत्नी अनीता अग्रवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. अनीता अग्रवाल ने गुरुग्राम विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनावी ताल ठोकी थी.

अनीता अग्रवाल ने नामांकन वापस लिया
अनीता अग्रवाल के पति उमेश अग्रवाल गुरुग्राम सीट से बीजेपी विधायक हैं और इस बार भी वो टिकट के कड़े दावेदार थे. जब उमेश अग्रवाल को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने बगावती तेवर दिखाए और अपनी पत्नी को निर्दलीय चुनाव लड़ाने का ऐलान किया.

अनीता अग्रवाल ने वापस लिया नामांकन

ट्वीटर पर निकाला था गुस्सा
वहीं अपनी पत्नी के नामांकन से पहले उमेश अग्रवाल ने ट्वीटर के जरिए इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर भी निशाना साधा था. अग्रवाल ने खट्टर पर तंज कसते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'देखो फरसे की धार,कुछ गर्दन काट दी कुछ काटने को तैयार।' दरअसल, पिछले दिनों मनोहर लाल का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें सीएम बीजेपी कार्यकर्ता को गुस्से में फरसा दिखा रहे थे.

बीजेपी ने सुधीर सिंगला को दिया टिकट
बता दें कि गुरुग्राम विधानसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा विधायक उमेश अग्रवाल की जगह सुधीर सिंगला को मैदान में उतारा है. सुधीर सिंगला पूर्व कैबिनेट मंत्री सीताराम सिंगला के बेटे हैं. इससे पहले उमेश अग्रवाल ने बेटी के लिए टिकट मांग रहे केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के समर्थन में एक ट्वीट किया था, जिसे बाद में हटा लिया गया था. लेकिन बीजेपी ने गुरुग्राम विधानसभा सीट से उमेश अग्रवाल का टिकट ही काट दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details