नई दिल्ली/नूंह: सीआईए तावडू पुलिस ने कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर धुलावट गांव के पास हेरोइन का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने बाइक भी कब्जे में ली है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसआई राकेश सीआईए तावडू को सूचना मिली कि केएमपी मार्ग पर धुलावत गांव के पास कच्चे रास्ते में अगर नाकेबंदी की जाए तो हेरोइन चिट्ठा नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों को काबू किया जा सकता है.
पुलिस ने नाकेबंदी कर वहां से गुजरने वाले मुबारिक पुत्र अनिश, रफीक पुत्र नसीर निवासियान शिकारपुर को आते समय गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों आरोपियों से मनोहर सिंह तहसीलदार तावडू की मौजूदगी में तलाशी ली गई, जिसमें रफीक व मुबारक की जेब से करीब 10-10 ग्राम होरोइन चिट्टा मिला.
पुलिस के मुताबिक इसकी कीमत बाजार में तकरीबन 50 हजार से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है.