नई दिल्ली/नूंह:रविवार सुबह गुरुग्राम जिले के मेदांता अस्पताल में नूंह शहर के घनश्याम दास ने अंतिम सांस ली. इनके साथ ही जिले में अब तक तीन लोगों जान कोरोना से गई. मरने वाले मरीजों में एक अधेड़ उम्र की महिला और पुरुष शामिल हैं. इससे पहले तावडू शहर के किशनलाल और नूंह शहर की रेशमी की जान जा चुकी है.
कोरोना वायरस को तीन महीने से भी ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन नूंह जिले में ये मौतों को सिलसिला करीब एक सप्ताह से शुरू हुआ है. इससे पहले किसी की जान कोरोना की वजह से नहीं गई, लेकिन इस एक सप्ताह में तीन लोगों की जान कोरोना से गई. जब कोरोना की शुरुआत हुई थी, नूंह जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज थे, स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से एक वक्त ऐसा भी आया था जब जिले के सभी मरीज ठीक हो गए थे.