नई दिल्ली/गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम के सोहना में एक पिता और दो बेटों ने मिलकर आज भी प्राचीन कला को जिंदा रखा है. दोनों भाई अपने पिता के साथ मिलकर मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं.
इन भाइयों का जज्बा देख आप भी रह जाएंगे दंग, लाखों का पैकेज छोड़ बना रहे हैं मिट्टी के बर्तन - delhi
साइबर सिटी गुरुग्राम के सोहना में एक पिता और दो बेटों ने मिलकर आज भी प्राचीन कला को जिंदा रखा है. दोनों भाई अपने पिता के साथ मिलकर मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं.
इन भाइयों का जज्बा देख आप भी रह जाएंगे दंग
आपको बता दें कि राजेंद्र के दोनों बेटों में से एक आईआईटी पास है तो दूसरा मैकेनिकल इंजीनियर है. उनका कहना है कि उन्होंने पढ़ाई किसी नौकरी के लिए नहीं बल्कि अपने मिट्टी के बर्तनों के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए की है. यही नहीं राजेंद्र का पूरा परिवार इसी तरह से प्राचीन कला को जिंदा रखने में जुटा हुआ है.