नई दिल्ली/गुरुग्राम:सोहना से विधायक कंवर संजय सिंह ने सोहना के विकास को लेकर नगर परिषद के सभी पार्षदों व अधिकारियों के साथ एक औपचारिक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में विधायक ने सभी पार्षदों से कस्बे की समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली.
सोहना विधायक ने पार्षद और अधिकारियों की ली बैठक, स्वच्छता पर हुई चर्चा - sohna news
सोहना से विधायक संजय सिंह ने सोमवार को नगर परिषद में बैठक ली. बैठक में सभी पार्षद और अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान विधायक ने कई अहम मुद्दों को लेकर अधिकारियों और पार्षदों के साथ विचार-विमर्श किया.
विधायक संजय सिंह ने अधिकारियों और पार्षदों से एक विशेष एजेंडा बनाने को कहा है, ताकि सोहना एक स्वच्छ कस्बे के रूप में जाना जाए. उन्होंने सफाई को लेकर एक विशेष शेड्यूल के तहत कहा कि सप्ताह में 2 दिन सभी पार्षद, विधायक और सभी सफाई कर्मचारी सफाई को लेकर एक विशेष अभियान चलाएंगे, ताकि शहर को स्वच्छ किया जा सके.
वहीं उन्होंने इस मौके पर पार्षदों से अपील की कि आने वाले समय में बड़ी योजनाओं को अमल में लाया जाए, ताकि शहर का विकास निरंतर बढ़ता रहे. विधायक ने इस मौके पर कहा कि सभी अधिकारी पार्षद और सरपंचों से सम्मानित रूप से बात करें, क्योंकि समस्या के लिए लोग उनके पास आएंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी उनके साथ बदतमीजी से पेश ना आए
.