दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हरियाणा: नूंह में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन - delhi NCR News

दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. हरियाणा के नूंह जिले में प्रदर्शन जोरों पर है. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यहां करीब 2 हजार पुलिसकर्मी जिनमें आइआरबी, आरएएफ सहित अन्य जिले के जवान तैनात किए हैं.

नागरिकता संशोधन एक्ट, protest against CAA
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Dec 18, 2019, 3:03 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य के नूंह में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. हाथों में काले झंडे और पोस्टर लिए प्रदर्शनकारी शहर में घूम-घूमकर नागरिकता संसोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा हैं.

नूंह में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन

कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन चौकस
सुरक्षा और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने 10 सुरक्षा बलों की कंपनियां जिले में तैनात की हैं. इसके अलावा अन्य जिले के 2 डीएसपी को नूंह जिले में भेजा गया है. जिले में 6 डीएसपी पूरी तरह नजर रख रहे हैं. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यहां करीब 2 हजार पुलिसकर्मी जिनमें आइआरबी, आरएएफ सहित अन्य जिले के जवान तैनात किए हैं.

कानून हाथ में लेने पर होगी सख्त कार्रवाई
मंगलवार को नूंह हैडक्वार्टर डीएसपी अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पूरे जिले में फ्लैग मार्च किया गया है. सभी पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि किसी प्रकार की शांति भंग करने और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के भड़काऊ पोस्ट पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर रहेगी. जिले में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details