दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: पुलिस ने बार-पब पर मारा छापा, 400 लोगों से हुई पूछताछ - बार

गुरुग्राम पुलिस ने एमजी रोड स्थित कई बार और पबों में सरप्राइज चेकिंग की. इस चेकिंग में पुलिस ने बार और पबों में काम कर रहे कर्मचारियों से लेकर आने वाले लोगों से भी पूछताछ की.

पुलिस ने की BAR और PUBS की सरप्राइज चेकिंग

By

Published : Jul 24, 2019, 12:44 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी में स्थित पब और बार में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने करीब 400 युवक-युवतियों से पूछताछ की. साथ ही पुलिस ने पब, बार में आने वाले युवक-युवतियों के आईडी कार्ड भी चेक किए.

गुरुग्राम: पुलिस ने की BAR और PUBS की सरप्राइज चेकिंग

एसीपी के नेतृत्व में चला अभियान
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पब और बार में अवैध गतिविधियां होती हैं. ऐसे में पुलिस ने एसीपी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया ताकि पता चल सके आखिर पब बार में हुक्का या किसी अन्य प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन करवाने का कार्य तो नहीं किया जा रहा.

बार संचालकों में मचा हड़कंप
सरप्राइस चेकिंग के दौरान क्या-क्या खामियां मिलीं. इसको लेकर पुलिस तो कुछ ज्यादा नहीं बोल पा रही है, लेकिन जिस तरह से पुलिस ने पब और बार की जांच की है, उससे पब, बार संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.


बता दें कि गुरुग्राम के एमजी रोड पर ज्यादातर पब और बार हैं. जहां अवैध गतिविधियों की शिकायतें लगातार आती हैं. ऐसे में देखना होगा कि इन गतिविधियों की जांच महज खानापूर्ति के तौर पर होती है या फिर कोई ठोस कार्रवाई भी की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details