नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी में स्थित पब और बार में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने करीब 400 युवक-युवतियों से पूछताछ की. साथ ही पुलिस ने पब, बार में आने वाले युवक-युवतियों के आईडी कार्ड भी चेक किए.
एसीपी के नेतृत्व में चला अभियान
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पब और बार में अवैध गतिविधियां होती हैं. ऐसे में पुलिस ने एसीपी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया ताकि पता चल सके आखिर पब बार में हुक्का या किसी अन्य प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन करवाने का कार्य तो नहीं किया जा रहा.