दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी, दो ओवरलोडेड वाहन जब्त - illegal mining in nuh

ओवरलोड वाहनों और अवैध खनन पर नूंह पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. मंगलवार को पिनगवां थाना पुलिस ने दो ओवरलोड वाहनों को पकड़ा है.

overload tractor seized in nuh
दो ओवरलोडेड वाहन जब्त

By

Published : Jan 8, 2020, 11:30 AM IST

नई दिल्ली/नूंह:ओवरलोड और अवैध खनन को लेकर ना केवल सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरी तरह से गंभीर हैं और प्रदेशभर में अवैध खनन और ओवरलोड को रोकने के लिए सीएम फ्लाइंग छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस विभाग ने भी ओवरलोड और अवैध खनन को रोकने के लिए कमर कस ली है.

दो ओवरलोडेड वाहन जब्त

पिनगवां थाना प्रभारी चंद्रभान ने रविवार को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चला कर दो ओवरलोड ट्रैक्टरों को पकड़ा है. इसके अलावा शाहचोखा गांव के पहाड़ से अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को पत्थरों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

पुलिस के जवानों ने जान पर खेलकर ट्रैक्टर का पीछा किया और अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने के बाद ही दम लिया. एसएचओ चंद्रभान ने कहा कि अवैध खनन और ओवरलोड को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस विभाग की कोशिश जारी रहेगी.

उन्होंने बताया कि इलाके में जहां भी अवैध खनन की सूचना मिलेगी उस पर तत्काल छापेमारी की जाएगी. इसके अलावा इलाके में चल रहे ओवरलोड वाहनों से भी सख्ती से निपटा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details