दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पूर्व CM ओपी चौटाला की पत्नी स्नेहलता का निधन, दिग्गजों ने जताया शोक

पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की धर्मपत्नी स्नेहलता चौटाला का निधन हो गया है. सोमवार दोपहर 3 बजे सिरसा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पूर्व CM ओपी चौटाला की पत्नी स्नेहलता का निधन Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2019, 12:43 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 12:57 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी स्नेहलता चौटाला का मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. रात करीब 8:25 पर उन्होंने आखिरी सांस ली. सोमवार सुबह 3 बजे उन्हें अस्पताल से सिरसा ले जाया जाएगा. बता दें कि उन्हें शनिवार देर रात तबीयत गंभीर होने के चलते अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था.

पूर्व CM ओपी चौटाला की पत्नी स्नेहलता का निधन

रविवार शाम से ही परिवार के लोगों ने अस्पताल आना शुरू कर दिया था. ओपी चौटाला के बेटे अभय चौटाला, पोते दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला भी दादी का हाल जानने पहुंचे थे.

वहीं बीच में जब ये खबरें आईं कि ओपी चौटाला की पत्नी का अस्पताल में निधन हो गया है तो इनेलो ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि उनके निधन की खबर सिर्फ अफवाह है. लेकिन अब जो खबर आ रही है उसमें साफ हुआ है कि स्नेहलता जी का निधन रात 8:25 पर हो गया है.

सोमवार सुबह 3 बजे पूर्व सीएम ओपी चौटाला की पत्नी स्नेहलता का पार्थिव शरीर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से सिरसा के तेजाखेड़ा फार्म हाउस ले जाएगा, जहां दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार सिरसा स्थित तेजाखेड़ा में किया जाएगा.

स्नेहलता के निधन की खबर मिलते ही सूबे के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि परमात्मा उन्हें अपने चरणों में स्थान दे.

पूर्व सीएम ओपी चौटाला की पत्नी स्नेहलता चौटाला उस वक्त सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने जेजेपी बनने पर अजय चौटाला फैमिली और उनके बेटों को फटकार लगाई थी. दादी स्नेहलता ने पोतों दुष्यंत और दिग्विजय के लिए कहा था कि ऐसे पोते न होते तो ही अच्छा होता. हालांकि बाद में कहा गया कि दादी स्नेहलता किसी दबाव में ऐसा कह रहीं थी.

Last Updated : Aug 12, 2019, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details