नूंह: कोरोना मरीजों की संख्या 48 हुई, 3 नए केस आए सामने - coronavirus news
नूंह में कोरोना मरीजों की संख्या 45 से बढ़कर हुई 48 हो गई है.
कोरोना मरीजों की संख्या 48 हुई
नई दिल्ली/नूंह: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 45 से बढ़कर हुई 48 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर ये जानकारी दी है.
- 48 केस के साथ हरियाणा में नूंह जिला पहले स्थान पर
- नूंह और इंडरी खंड से कोरोना का एक-एक केस आया सामने
- रोजका मेव औद्योगिक क्षेत्र में दत्त मेड़ी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव