नई दिल्ली/नूंह:लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, इसके लिए सरकार की ओर से पीडीएस के माध्यम से सूखा राशन फ्री में उपलब्ध कराया जा रहा है. लोगों को गैस का रीफिल भी दिया जा रहा है. ताकि लोग अपने घरों में भोजन पकाकर खाना खा सकें.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी जिलों में एनजीओ और अन्य संस्थाएं अच्छा काम कर रही हैं. कोरोना वायरस की इस आपदा में लोग अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पूरा पालन करें. इसके लेकर सरकार उनकी हर संभव मदद कर रही है.
लोगों को फ्री में राशन
सरकार का हर संभव प्रयास है कि जिन व्यक्तियों के पास रोजगार के साधन नहीं रहे. उन गरीब लोगों को निशुल्क 3 महीने तक गैस रीफिल दी जा रही है. सभी एनजीओ योजना के अंतर्गत काम कर रहे हैं. जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. उनको 3 महीने के लिए अस्थाई कार्ड दिया जाएगा, ताकि उनको भी पीडीएस के माध्यम से राशन मिल सके.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीसी पंकज ने बताया कि डिपो होल्डर को लाभार्थियों की सुविधा के लिए कार्ड धारकों की सूची डिपो पर लगाने के निर्देश दिए गए हैं. जाहिद हुसैन चेयरमैन जिला नूंह की ओर से मुख्यमंत्री को बताया गया कि जिला प्रशासन इस आपदा की घड़ी में बहुत ही अच्छे ढंग से काम कर रहा है. इस काम में जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है.