दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में शनिवार को कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए - nuh news

नूंह में शनिवार को कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया, डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में फिलहाल 18 एक्टिव केस हैं और 247 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

nuh coronavirus update
नूंह कोरोना वायरस केस

By

Published : Jun 20, 2020, 6:22 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिले में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, शनिवार को कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए, जिनमें से एक खेड़ला पुन्हाना और दूसरा कलवाडी गांव तावडू से सामने आया हैं. वहीं शुक्रवार को भी कोरोना वायरस के 2 मामले मिले थे, जिनमें से एक मामला फिरोजपुर झिरका और एक नूंह शहर से सामने आया था.

कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए

2638 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया

बता दें कि नूंह जिले में करीब 7994 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 5355 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है, फिलहाल जिले में 2638 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 7079 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम की एक निजी लैब में भेजे हैं.

जिनमें से 6680 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं अब तक 131 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इनमें से 113 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में फिलहाल 18 एक्टिव केस हैं और 247 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details