दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए, 19 स्वस्थ हुए - नूंह कोरोना वायरस मरीज

नूंह में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए. जिसमें शुक्रवार शाम को 5 और शनिवार सुबह 12 केस दर्ज किए गए. वहीं शनिवार को 19 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.

nuh corona virus update
नूंह

By

Published : Jul 11, 2020, 10:05 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिले में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए. जिसमें शुक्रवार शाम को 5 और शनिवार सुबह 12 केस दर्ज किए गए. शनिवार को कोरोना वायरस के मामले पिनगवां, फिरोजपुर झिरका, तावडू, नगीना, मोहमदबास से सामने आए. वहीं शनिवार को 19 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.

कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए

बताया जा रहा है कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आस पास के जिलों के मरीज भी इलाज कराने के लिए आते हैंय वहीं इस दौरान सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाता है. जिसमें कुछ दूसरे जिलों के मरीज भी कोरोना पॉजिव पाए जाते हैं. इसके अलावा जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में भी कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. जहां पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसका मुख्य कारण कोरोना सैंपलों में की गई बढ़ोतरी को बताया जा रहा है.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लोगों की सेवा में लगी हुई है. विभाग की टीम द्वारा लगातार लोगों की जांच की जा रही है और कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. बता दें कि नूंह जिले में करीब 10040 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 8669 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है.

फिलहाल जिले में 1321 लोगों को सर्विलेंस पर रखा गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 9029 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे है. जिनमें से 8526 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. वहीं 306 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसमें से 231 कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में अब 73 एक्टिव केस हैं. वहीं 163 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details