दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह सीआईए और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 50 हजार का इनामी गिरफ्तार - nuh latest news

मुठभेड़ के दौरान नूंह सीआईए वन की टीम ने दो बदमाशों को दबोचा है. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. वहीं दूसरा ठीक है. पुलिस ने इन बदमाशों से देशी कट्टा और कारतूस बरामद किए हैं. घायल बदमाश का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है.

nuh cia one arrested reward crooks of 50 thousand during encounter
नूंह सीआईए और बदमाशों के बीच मुठभेड़

By

Published : May 18, 2020, 9:13 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सीआईए नूंह की टीम लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. पिछले दो दिनों से लगातार एक के एक अपराधी को पुलिस पकड़ रही है. शनिवार को सीआईए वन की टीम ने नूंह बाजिदपुर गांव के फारुख को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर घायल कर पकड़ने का दावा किया था. उसके अगले ही दिन 50 हजार के इनामी बदमाश को फिर उसी स्टाइल में गोली मारकर दबोच लिया. जबकि उसके दूसरे साथी को खरोंच तक नहीं आई.

नूंह सीआईए और बदमाशों के बीच मुठभेड़

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार गत 16 मई को सीआईए वन नूंह इंचार्ज विपिन कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 50 हजार के इनामी बदमाश शौकत पुत्र इलियास निवासी शिकारपुर और उसके साथी बदमाश राहुल पुत्र इलियास निवासी शिकारपुर के बारे में सूचना मिली थी.

सूचना थी कि ये अपराधी बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर घासेड़ा की कच्ची पट्टी से होते हुए पलवल रोड पर आने वाले हैं. पुलिस ने जाल बिछाया. कुछ समय बाद ही बाइक पर सवार दो लोग नाके से थोड़ी दूरी पर रुक गए. नाके पर पुलिस को देखकर उन्होंने पुलिस पर सीधी फायरिंग कर दी.

50 हजार का इनामी गिरफ्तार

सीआईए इंचार्ज विपिन कुमार ने बदमाशों से आत्मसमर्पण को कहा. दोनों बदमाश बाइक को वापस मोड़कर घासेड़ा गांव की तरफ भागने लगे. पुलिस जवाबी कार्रवाई करते हुए हुए बदमाशों पर गोली चलाई. गोली एक बदमाश के पैर में लगी. बदमाश घायल होकर गिर गया. पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. पुलिस ने बदमाशों से एक देशी कट्टा, दो खाली खोल और कारतूस बरामद किए हैं.

बदमाश शौकत के पैर में लगी गोली से घायल होने पर इलाज के लिए सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती कराया गया. उक्त घटना के संबंध में पुलिस टीम इंचार्ज निरीक्षक विपिन कुमार की शिकायत पर गत 16 मई को आईपीसी की धारा 186, 188, 269, 270, 307, 332, 353, 427 अलावा शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सदर मामला दर्ज किया गया. बदमाश शौकत पर दिल्ली, फरीदाबाद, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और अन्य राज्यों एटीएम लूट जैसे कई मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details