दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लड़कियों के कपड़े पहनकर चोरों ने गुरुग्राम की कई दुकानों को लूटा

पिछले 24 घंटे में गुरुग्राम में चोरी की कई वारदातें हुई हैं. जिन चोरों ने इन वारदातों को अंजाम दिया है. उन्होंने बड़े ही शातिराना तरीके से लड़कियों के कपड़े पहनकर गाड़ी में आकर चोरी की है.

many incidents of theft in gurugram in last 24 hours
चोरों ने गुरुग्राम की कई दुकानों को लूटा

By

Published : Sep 22, 2020, 9:53 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:दिल्ली एनसीआरसाइबर सिटी गुरुग्राम में इन दिनों गाड़ी वाले चोरों का खौफ देखने को मिल रहा है. ये चोर लड़कियों के कपड़े पहनकर गाड़ी में आकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बीते 24 घंटे में ये चोर कई दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर चुके हैं.

चोरों ने गुरुग्राम की कई दुकानों को लूटा

ये चोर दो दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुए हैं, जिसके आधार पर इनकी पुलिस तलाश कर रही है.

लड़कियों के कपड़े पहनकर आए चोर

चोरी की पहली वारदात गुरुग्राम के भार्गव पैलेस की है. ब्रेजा गाड़ी में सवार चोर लड़कियों के कपड़े पहनकर एक कंप्यूटर शॉप के बाहर पहुंचे. चोरों ने पहले हथिया के बल पर गार्ड को बंधक बनाया और फिर दुकान का ताला तोड़ने के बाद वहां रखे लेपटॉप चोरी किए. इतना ही नहीं बेखौफ चोरों ने दुकान में जम कर तोड़फोड़ भी की. बताया जा रहा है कि इस दुकान से चोरों ने नए और पुराने करीब 24 लैपटॉप पर हाथ साफ किया है.

वहीं चोरी की दूसरी वारदात फरुखनगर इलाके की है. कार में सवार 4 से 5 चोर बाजार में दुकान पर पहुंचे और देखते ही देखते दुकान का ताला तोड़ कर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. चोरी की ये घटना भी दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

कोरोना संकट के बीच बीते 24 घंटों में गाड़ी वाले चोरों ने दुकानदारों और व्यापारियों की नीद उड़ा कर रख दी है. बाजार के दुकानदार सुरक्षा को लेकर खासे परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं गाड़ी वाले चोरों ने 24 घंटे में कई वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को कड़ी चुनौती दे डाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details