दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: शर्तों के साथ खुलेंगे मॉल्स, स्टाफ को किया जा रहा है ट्रेंड - हरियाणा सरकार गाइडलाइन मॉल खुले

गुरुग्राम में 8 जून से मॉल और रेस्तरां खोलने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. मॉल प्रबंधन अब अपने स्टाफ को पूरी तरह से ट्रेंड कर रहा है.

malls will open in gurugram from 8 june
गुरुग्राम मॉल खुले हरियाणा सरकार गाइडलाइन मॉल खुले गुरुग्राम न्यूज

By

Published : Jun 7, 2020, 1:05 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: लॉकडाउन में करीब 77 दिनों तक सुनसान रहने के बाद 8 जून से शहर में मॉल्स को नए तौर तरीकों के साथ खोले जाएंगे. जिसके लिए मॉल प्रबंधन ने केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के तहत तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं.

8 जून से गुरुग्राम में इन शर्तों के साथ खुलेंगे मॉल्स

अब मॉल में स्टाफ को गाइडलाइंस के हिसाब से ट्रेंड किया जा रहा है ताकि लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके और कोरोना का संक्रमण न फैले. गुरुग्राम के एमजी रोड स्थित एमजीएफ मॉल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सैनिटाइजिंग के भी खास इंतजाम किये गए हैं. मॉल प्रबंधन ने अपने स्टाफ को भी पूरी तरह से ट्रेंड किया है.

केंद्र सरकार ने सशर्त 8 जून से मॉल खोलने को मंजूरी दी है. साइबर सिटी गुरुग्राम में बड़े तादात में शॉपिंग मॉल हैं. वीकेंड पर इन मॉल्स में काफी भीड़ होती है. लोग अपने परिवार के साथ शॉपिंग करने इन मॉल्स में आते थे, लेकिन कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में सभी मॉल बन्द थे. अब मॉल्स को खोलने की तैयारी है.

हर शख्स की होगी थर्मल स्क्रीनिंग

सरकार ने मॉल में फिजिकल डिस्टेंस, मास्क, सैनिटाइजेशन समेत कई तरह के इंतजाम करने के लिए गाइडलाइंस जारी की थी. जिसके हिसाब से ही मॉल प्रबंधन ने तैयारी की है. अब मॉल में आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके अलावा मास्क पहनना अनिवार्य होगा. यही नहीं मॉल में आने वाले हर व्यक्ति को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही साथ शोरूम्स में भी 3 से 5 लोग ही एक समय में जा सकेंगे. उनके बाहर आने पर ही बाकी के लोग जा पाएंगे.

फूड कोर्ट में भी विशेष व्यवस्था

फूड कोर्ट में भी फिजिकल डिस्टेंस के साथ ही लोग बैठ पाएंगे. मॉल में कहीं भी भुगतान के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन का ऑपशन दिया गया है. यही नहीं एस्केलेटर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन किया जाएगा. अब लोग एस्केलेटर पर भी 3-3 सीड़ी के गैप पर चढ़ सकेंगे और लिफ्ट में भी सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए 3 से 4 लोग ही जा सकेंगे. मॉल के गेट को कोई न छुए इसके लिए पर्याप्त संख्या में गार्ड तैनात किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details