नई दिल्ली/गुरुग्राम:जींद में हरियाणा पुलिस को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. गुरुग्राम पुलिस के एक इंस्पेक्टर पर महिला से रेप करने का आरोप लगा है.
इस मामले की शिकायत पीड़िता ने जींद के महिला थाना में दी है. शिकायत के बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने गुरुग्राम के सदर के एसएचओ, इंस्पेक्टर दलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
गुरुग्राम पुलिस के एक इंस्पेक्टर पर महिला से रेप करने का लगा आरोप पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाने का आरोप
जानकारी के मुताबिक पीड़िता गुरुग्राम के सदर थाने में किसी मामले में शिकायत दर्ज कराने गई थी. तभी दोनों की जान पहचान हुई. इंस्पेक्टर दलबीर सिंह पर आरोप हैं कि उसने पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बनाई है.
तीन दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी
डीएमपी पुष्पा खत्री ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता ने शिकायत दी है कि उसके साथ एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी ने रेप किया है जिसका वीडियो भी बनाया गया है. डीएमपी पुष्पा खत्री ने बताया कि रेप की शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.