दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हाउस टैक्स: गुरुग्राम नगर निगम हुआ सख्त, वसूला 100 करोड़ से ज्यादा का टैक्स - हाउस टैक्स

गुरुग्राम नगर निगम ने अप्रैल से अब तक 100 करोड़ से ज्यादा का हाउस टैक्स वसूल चुका है, लेकिन निगम का कहना है कि साल के अंत तक 200 करोड़ रुपये टैक्स निगम के पास आ सकता है. साथ ही निगम द्वारा लोगों को टैक्स जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है और पिछला टैक्स जमा करने के लिए 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

gurugram municipal corporation collected more than 100 crore house tax

By

Published : Nov 15, 2019, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स ना भरने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है और बकाया हाउस टैक्स की वसूली की जा रही है. निगम अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों ने वक्त पर टैक्स नहीं भरा है, उनसे टैक्स वसूलने के लिए निगम की ओर से 10 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है.

गुरुग्राम नगर निगम ने वसूला 100 करोड़ से ज्यादा का टैक्स

100 करोड़ से ज्यादा का टैक्स वसूला गया
उन्होंने आगे बताया कि नगर निगम इस साल अप्रैल से लेकर अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा हाउस टैक्स के रूप में वसूल चुका है. जबकि करोड़ों का टैक्स अभी लोगों पर बकाया है.

डिफाल्टर्स की लिस्ट तैयार
निगम अधिकारी दिनेश कुमार के मुताबिक पिछले कुछ सालों से जिन लोगों ने अपना टैक्स नहीं जमा किया है, उन लोगों के खिलाफ निगम ने प्लान तैयार किया है. जिसके तहत निगम की टीम ने 300-400 से ज्यादा डिफाल्टर्स की लिस्ट तैयार की है. इसी के आधार पर जोन बना कर कार्रवाई की जा रही है और जो लोग टैक्स नहीं भरेंगे उन लोगों की प्रोपर्टी को सील कर दिया जाएगा.

सील प्रोपर्टीज की होगी निलामी
लिस्ट के आधार पर सील प्रोपर्टीज को नीलाम किया जाएगा. नीलामी के लिए आगे की कार्रवाई की जारी है. इजाजत मिलते ही सील की हुई प्रोपर्टीज की नीलामी की जाएगी.

5-5 लोगों की टीम गठित
निगम अधिकारी ने बताया कि लोगों को टैक्स जमा करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. जिसके लिए 5-5 लोगों की 7 टीमों का गठन किया गया, जिससे लोग अपना हाउस टैक्स समय से जमा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details