नई दिल्ली/गुरुग्राम:कृषि कानूनों के विरोध में गुरुग्राम के लघु सचिवालय के सामने दिल्ली जयपुर हाईवे के समक्ष धरना दे रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन तेज करना शुरू कर दिया है. मोर्चा की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में की जाने वाली ट्रैक्टर परेड की आज गुरुग्राम के अलग-अलग इलाके में रिहर्सल की गई.
गुरुग्राम: 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड को लेकर की गई रिहर्सल
बुधवार को किसानों ने 26 जनवरी को होनी वाली ट्रैक्टर मार्च को लेकर गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल की. इस दौरान भारी संख्या में ट्रैक्टरों को शामिल किया गया.
इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. इस ट्रैक्टर परेड की गुरुग्राम के बजघेडा फ्लाईओवर से शुरुआत की गई और दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित धरना स्थल पर समापन की गई. रिहर्सल में करीब 100 ट्रैक्टर शामिल किए गए. सभी ट्रैक्टरों पर मोर्चा के सदस्य मौजूद रहे और राष्ट्रीय ध्वज भी लगाया गया.
वहीं किसानों ने कहा कि कृषि कानूनों को रद्द करने में ही केंद्र सरकार की भलाई है. क्योंकि किसान आंदोलन जन आंदोलन बन चुका है और किसानों के साथ अन्य वर्ग के लोग भी अब आने शुरू हो गए हैं. ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द इन कानूनों को रद्द कर देना चाहिए.