दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम की इस नामी कंपनी में कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - गुरुग्राम आत्महत्या मामला

साइबर सिटी में स्थित एक नामी कंपनी के कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली. कंपनी में ही कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, जिसके बाद अन्य कर्मचारियों में दहशत का माहौल है.

गुरुग्राम मिंडा कंपनी कर्मचारी आत्महत्या
गुरुग्राम मिंडा कंपनी कर्मचारी आत्महत्या

By

Published : Jul 24, 2021, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जिले के मानेसर स्थित मिंडा कंपनी में एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद पूरी कंपनी में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान सोनीपत निवासी पवन कटारिया के रूप में हुई है. कर्मचारी ने आत्महत्या क्यों की अभी इसका कारण पता नहीं लग पाया है.

वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि अभी मृतक के परिजनों और कंपनी में काम करने वाले अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. कर्मचारी ने ये कदम क्यों उठाया इसका अभी पता नहीं लग पाया है. पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

ये भी पढ़ें:26 जुलाई से दिल्ली में 100 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी मेट्रो और बसें

ABOUT THE AUTHOR

...view details