दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में मिले 11 नए कोरोना केस, 13 मरीज हुए डिस्चार्ज

नूंह में मंगलवार को 11 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हो गई है. इसके अलावा मंगलवार को 13 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है.

eleven new corona cases found from nuh
नूंह में मिले 11 नए कोरोना केस

By

Published : Oct 28, 2020, 10:34 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: नूंह जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा 13 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. बता दें कि जिले में अबतक कोरोना से 26 लोगों की मौत हो चुकी है.

खास बात ये है कि नूंह जिले में पहली बार एक दिन में 1099 से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं. ये सैंपल आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से किए गए हैं. जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि नूंह से 11 नए कोरोना मरीज मिले हैं. सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लिए जाने लगे हैं. जब सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ना लाजमी है.

बता दें कि नूंह जिले में करीब 32685 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 29431 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 3254 लोग ही रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 88787 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं. जिनमें से 86095 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी और 1261 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 1214 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में अब 21 एक्टिव केस हैं. अभी 1039 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

मंगलवार को एक दिन में हरियाणा 1248 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों के कॉन्टैक्ट में आए लोगों को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 346 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 190, हिसार 110, रेवाड़ी 82, सोनीपत 37, महेंद्रगढ़ 45, सिरसा 47 और रोहतक में 79 मिले. हरियाणा में अब तक 1,60,705 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10,452 एक्टिव मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details