नई दिल्ली/नूंह: गत शनिवार शाम को नगीना क्षेत्र में चली तेज हवाओं और बरसात के कारण कई गांवों में बिजली के खंभे और सैकड़ों पेड़ टूट कर गिर गए. वहीं बिजली के खंभे गिरने से पूरे क्षेत्र में बिजली व्यवस्था ठप हो गई है.
शाहपुर गांव के लोगों ने बताया कि शाहपुर में तीन बिजली के खंभे जमीन पर गिर गए हैं. घागस, शाहपुर और नौटकी गांव का रास्ता खंभे गिरने से अवरोधित हो गया है. जलालपुर, खोरी, नांगल मुबारिकपुर और अन्य गांवों में बिजली के खंभे उखड़ गए. ग्रामीणों ने बताया कि दर्जनों पेड़ हमारे गांव में टूटे हैं, बिजली की लाइन गिरने से पानी की व्यवस्था चरमरा गई है. दर्जनों गांव के लिए बिजली सप्लाई बाधित हो गई है.
ये भी पढ़ें- जरूरतमंदों में मुफ्त राशन बांटो केजरीवाल, दिल्ली के लोगों को झूठ नहीं : मनोज तिवारी