नई दिल्ली/गुरुग्रामः सर्दी के दिनों में सड़कों पर कोहरे और धुंध की समस्या से होने वाले एक्सीडेंट को रोकने के लिए तैयारियों में जुट गया है. इसके लिए जिला प्रशासन ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की कवायद शुरू कर दी है.
जिला प्रशासन की ओर से धीरे चलने वाले वाहन जैसे टैक्टर, ट्राली ,डम्पर और दूसरे धीरे चलने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाया जा रहा है. तो वहीं गुरुग्राम हाइवे से सटे गांव के वाहनों में भी रिफ्लेक्टर लगाया जाएगा.