नई दिल्ली/नूंह:जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में रविवार और सोमवार सुबह तक 3 नए मामले सामने आए. वहीं 10 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. जिले में कोरोना के चलते अब तक 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जिला नोडल अधिकारी डॉ. बसंत दुबे ने बताया कि कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना सैंपल्स की संख्या बढ़ा दी है. उनका कहना है कि जिले में सीएचसी स्तर पर कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैं. जब सैंपल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ना लाजमी है.
नूंह में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए, 10 मरीज स्वस्थ हुए - नूंह में कोरोना के 3 नए मामले
नूंह में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए. वहीं 10 लोगों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. डॉ. बसंत दुबे ने बताया कि फिलहाल जिले में कोरोना के 47 एक्टिव केस हैं.
निगरानी में 7431 मरीज
आपको बता दें कि नूह जिले में करीब 39059 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 31628 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 7431 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 103710 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. जिनमें से 100595 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी तथा 1382 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 1309 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डॉ बसंत ने कहा कि जिले में अब 47 एक्टिव केस है. अभी 1179 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है.