नई दिल्ली/गुरुग्राम: पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि स्कूटी सवार युवक जख्मी हालात में द्वारिका एक्सप्रेस वे से लगते रास्ते पर घायल पड़ा है. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने गंभीर तौर पर घायल युवक को पहले सरकारी अस्पताल गुरुग्राम में भर्ती करवाया गया, जहां से युवक की नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टर्स ने संदीप को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया.
संदीप के साथ गुरुग्राम पुलिस का एसपीओ मौजूद था जिसे संदीप ने बताया कि उसकी हत्या की साज़िश उसकी पत्नी ने रची है. उसके मामा के लड़के सचिन ने उसे गोली भी मारी है. यह सारी वारदात एसीपी में अपने फोन में रिकॉर्ड भी कर ली. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है.