नई दिल्ली/गाजियाबाद:शालीमार गार्डन पुलिस चौकी क्षेत्र की छाबड़ा कॉलोनी से घर में घुस कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. एक डॉक्टर दंपत्ति ने गांजे का नशा करने वाले युवकों को जब वहां गांजा पीने के लिए टोका गया तो युवक मारपीट पर उतर आए. बता दें कि कुछ लड़के डॉक्टर दंपत्ति के घर में घुस गए, और उनके बेटे और बेटी के साथ जमकर मारपीट की. आरोप है कि इलाके में रहने वाले कुछ दबंगों ने भी नशा करने वाले युवकों का साथ दिया.
शाम के समय नशे का अड्डा बन जाती है कॉलोनी
आरोप है कि इलाके में शाम के समय अज्ञात लड़के नशा करते रहते हैं. जब उन्हें टोका जाता है तो वे किसी की नहीं सुनते. इससे पहले भी गांजा पीने वाले युवक इलाके के लोगों के साथ मारपीट कर चुके हैं. जिसके कारण लोगों ने पुलिस को शिकायत भी की थी लेकिन कोई हल नहीं निकला. डॉक्टर दंपति के बेटे और बेटी को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं पुलिस इस मामले की जांच की बात कह रही है.