नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें 3 दिन से लापता युवक का सुराग जब परिवार वालों को लगा, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. पता चला कि युवक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ चोरी करने फैक्ट्री में घुसा था, जहां फैक्ट्री में गार्ड होने की वजह से वह लोग वहां से भाग निकले. बाद में घायल अवस्था में पुलिस ने युवक को अस्पताल में एडमिट कराया था, जहां उसकी मौत हो गई. बेरोजगार युवक की इस संदिग्ध मौत के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
नहीं थम रहे पत्नी की आंख के आंसू
मनीष की पत्नी की आंखों में आंसू थम नहीं रहे हैं, जिनमें लगातार पति के चले जाने का दर्द छलक रहा है. 3 दिन से ये पत्नी अपने पति मनीष को तलाश रही थी, लेकिन पति की मौत की खबर के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है. वहीं मृतक मनीष पर चोरी का इल्जाम भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें:-कोरोना वार्ड में गुंजी बांसुरी की धुन, कोविड पेशेंट ने गुलजार किया माहौल
बता दें कि यह मामला गाजियाबाद का है, जिसमें 3 दिन पहले मनीष अपने दो दोस्तों के साथ ये कहकर घर से निकला था कि वह नौकरी की तलाश में जा रहा है, जिसके बाद वह वापस नहीं आया, जबकि दोनों दोस्त अपने-अपने घर लौट गए थे. ऐसे में मनीष का परिवार उसे जगह-जगह तलाश रहा था.
कैसे हुई मनीष की मौत
परिवार ने जब मनीष के दोनों दोस्तों से पूछा, तो पता चला कि मनीष और उसके दोस्त 23 मई को लिंक रोड इलाके की एक फैक्ट्री में चोरी करने गए थे, जहां पर गार्ड ने गोली चला दी. इसके बाद कथित रूप से तीनों वहां से भाग निकले. बाद में संदिग्ध हालत में घायल मनीष साहिबाबाद पुलिस को मिला. पुलिस ने मनीष को अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस बीच परिवार लगातार मनीष को तलाश रहा था. परिवार जब पुलिस के पास गया, तो पुलिस ने परिवार को मनीष की मौत की खबर दी. परिवार को यकीन नहीं हो रहा है कि मनीष चोरी करने के लिए किसी फैक्ट्री में जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-नोएडा सेक्टर 100 में L1 कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन, लोकमंच संस्था की पहल
परिवार को पुलिस से इंसाफ की आस
परिवार वाले अब इंसाफ की मांग कर रहे हैं. मामले में आशंका ये है कि या तो गार्ड की गोली मनीष को लगी होगी. वहीं या फिर बाद में मनीष के साथ कुछ ऐसा हुआ जो उसकी मौत का कारण बन गया, लेकिन ये तो पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि मनीष के साथ असल में क्या हुआ. जानकारी के मुताबिक मनीष के दोनों दोस्तों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.