नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोरोना वायरस को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने इस बार छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए 5 नवंबर तक का समय दिया है. हालांकि पूर्व दशम छात्रवर्ती के 20 अगस्त तक आवेदन करने वाले और दशमोत्तर छात्रवर्ती के 25 अगस्त तक के छात्र-छात्राओं को 2 अक्टूबर को छात्रवृत्ति मिल जाएगी. इसके बाद आवेदन करने वालों को अगले साल 26 जनवरी को छात्रवृत्ति दी जाएगी. सभी जिलों में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम 2 अक्टूबर और 26 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे.
24 जुलाई से भरे जाएंगे छात्रवृत्ति के फॉर्म सत्र 2020-21 के लिए छात्रवृत्ति
वही संस्थानों की तरफ से 25 जुलाई से 31 अगस्त तक पूर्व दशम छात्रवर्ती और 2 अगस्त से 07 सितम्बर तक दशमोत्तर छात्रवर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश में हर साल 56 लाख से अधिक निर्धन परिवारों के छात्र-छात्राएं दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति एवं पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाते हैं. समाज कल्याण विभाग ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की विस्तृत समय सारणी जारी कर दी है. यूं तो शिक्षण संस्थानों को मास्टर डेटा में शामिल करने की कार्यवाही 1 जुलाई से 31 अगस्त के बीच करनी होगी. छात्र-छात्राएं 1 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं. आवेदन 5 नवंबर तक भरे जा सकते हैं.
सभी छात्र-छात्राओं को 2 अक्टूबर को छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी छात्र-छात्राओं के जरिए शिक्षण संस्थान में जमा करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर है. संस्थान अपने यहां के छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों का मिलान कर 2 अगस्त से 7 सितंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन अग्रसारित करेंगे. इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कक्षा 11 व 12 की एवं संस्था की मान्यता, वास्तविक छात्र संख्या का सत्यापन 15 सितंबर तक करेंगे. इन सभी छात्र-छात्राओं को 2 अक्टूबर को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति हो जाएगी.