दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं का हंगामा, पुलिस ने कराया शांत

गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में खुलने वाले शराब के ठेकों का महिलाएं लगातार विरोध कर रही है. आज साहिबाबाद के लाजपत नगर इलाके में महिलाओं ने शराब की दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया. पहले विजय नगर और मोदीनगर में विरोध किया गया था.

women protest against liquor store at lajpat nagar in ghaziabad
महिलाओं ने शराब की दुकान के खिलाफ किया हंगामा

By

Published : Aug 10, 2020, 1:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शराब की दुकानों को लेकर गाजियाबाद में लगातार लोग आक्रोशित हो रहे हैं. साहिबाबाद के लाजपत नगर इलाके में महिलाओं ने शराब की दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि रिहायशी इलाके में शराब की दुकान नहीं चलने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर शराब की दुकान को बंद नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन करेंगे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया.

महिलाओं ने शराब की दुकान के खिलाफ किया हंगामा

2 दिन पहले विजय हुआ था विरोध

इससे पहले विजय नगर इलाके में भी महिलाओं ने शराब की दुकान का रिहायशी इलाके में खुलने का विरोध किया था. लोग लगातार आरोप लगा रहे हैं कि रिहायशी इलाकों में शराब की दुकानें खोलने से उन्हें परेशान किया जा रहा है. हाल यह है कि महिलाएं घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रही हैं. शराब की दुकानों पर शराबी खड़े रहते हैं और आने-जाने में महिलाओं को काफी असहजता महसूस होती है. इस पर प्रशासन को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाना चाहिए और ऐसे इलाकों से शराब के ठेकों को हटाना चाहिए.


मोदीनगर में हुई थी लोगों की जीत

बीते महीने मोदीनगर इलाके में भी लोगों ने शराब की दुकान के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था. वह ठेका भी रिहायशी इलाके में खोला गया था. विरोध होने के बाद ठेके को मौके से हटा दिया गया था. इसके अलावा शास्त्री नगर इलाके में भी शराब के ठेके का विरोध लगातार होता रहा है. कुल मिलाकर पूरे जिले के अलग-अलग हिस्सों से शराब के ठेकों के विरोध की खबरें लगातार आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details