दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सड़क पर बैठकर रोए जा रहा है पति, तेज रफ्तार ट्रक ने छीन ली खुशियां

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी. इसके कारण एक महिला की मौत हो गई. इस मामले में ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गाजियाबाद में रफ्तार का कहर

By

Published : Oct 7, 2021, 4:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद के लोनी(Road Accident in Loni)में नवरात्रि (Sharadiya Navratri)के पहले दिन एक पति की सारी खुशियों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. दरअसल, दिनेश अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण दिनेश की पत्नी की मौत मौके पर ही हो गई. इस घटना के बाद पीड़ित पति अपनी पत्नी की मौत वाली जगह पर बैठकर बस रोए जा रहा है.

दिनेश की शादी हाल ही में हुई थी. नवरात्रि के पहले दिन दोनों स्कूटी पर शॉपिंग करने लोनी आए थे. शॉपिंग करने के बाद वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया. वहीं, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. पीड़ित पति दिनेश करीब दो घंटे से हादसे वाली जगह पर ही बैठ कर रोए जा रहा है. उनके परिवार वालों को भी जानकारी दे दी गई है. पुलिस (Ghaziabad Police) का कहना है कि ड्राइवर का मेडिकल भी करवाया जाएगा.

गाजियाबाद में सड़क हादसे के मामले

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, मां-बेटी की दर्दनाक मौत

इससे पहले बुधवार को मोदीनगर (Accident In Modinagar) इलाके में एक मां और बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया था. इस मामले में भी रैश ड्राइविंग का मामला सामने आया था. इससे पहले भी बीते महीने मसूरी के ट्रक और कार की टक्कर में कई लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: मुठभेड़ में 20 हज़ार का इनामी गिरफ्तार, मोदीनगर में किसान पर किया था फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details