नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में दिन निकलते ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके में युवती की लाश सूटकेस से बरामद की गई है. देखने में युवती काफी हाईप्रोफाइल नजर आती है. अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गाजियाबाद: सूटकेस में बंद थी मेहंदी लगी लड़की की लाश, मचा हड़कंप - ghaziabad police
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके में युवती की लाश सूटकेस से बरामद की गई है. देखने में युवती काफी हाईप्रोफाइल नजर आती है. अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मौके पर मौजूद चश्मदीद का कहना है कि युवती के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी. ऐसा लगता है कि हाल ही में युवती की शादी हुई होगी. युवती की उम्र करीब 25 साल नजर आ रही है. जिसकी पहचान की कोशिश पुलिस कर रही है.
कंप्लीट लॉकडाउन में फेंकी डेड बॉडी
यूपी में 55 घंटे का लॉकडाउन रहता है और रविवार रात भी वो लॉकडाउन लगा हुआ था. सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन का पीरियड था. लेकिन उसी दौरान डेड बॉडी फेंक दी गई. सवाल ये है कि कंप्लीट लॉकडाउन के दौरान जब पुलिस चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा कर रही है. उस समय पुलिस कहां थी? सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा है.
सूटकेस में हाथ-पैर बंधे मिली लाश
पास में रहने वाले मोहम्मद शरीफ ने सबसे पहले सूटकेस को देखा, और पुलिस को जानकारी दी. बताया जा रहा है कि सूट केस में से युवती के बाल नजर आ रहे थे. शक होने पर ही जानकारी पुलिस को दी गई. जब सूटकेस खोला गया तो पुलिस हैरान रह गई.
युवती के हाथ और पैर बंधे हुए थे. लाश अकड़ चुकी थी, इससे लगता था कि काफी घंटे पहले युवती की हत्या कर लाश को यहां फेंका गया होगा. मांग में सिंदूर मिटाया हुआ लग रहा था. हालांकि इसकी पुष्टि होना बाकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की बातें साफ हो पाएगी. फिलहाल सबसे पहले पुलिस युवती की पहचान की कोशिश कर रही है.