दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों का इंतजार खत्म

गाजियाबाद में ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया 25 मार्च से बंद थी. पर अब यह प्रक्रिया फिर से शुरू होने जा रही है. गाजियाबाद में संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी विश्वजीत प्रताप सिंह ने इस बारे में जानकारी दी.

Waiting for people to get permanent driving license in Ghaziabad
गाजियाबाद में फिर से बनने लगेंगे लाइसेंस

By

Published : Jun 23, 2020, 12:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया 25 मार्च से बंद थी लेकिन अब वो प्रक्रिया फिर से शुरू हो चुकी है. हालांकि लॉकडाउन के चलते लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का स्वरूप बदल चुका है.

गाजियाबाद में फिर से बनने लगेंगे लाइसेंस

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जरूरी

गाजियाबाद में संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी विश्वजीत प्रताप सिंह का कहना है कि फिलहाल लर्नर लाइसेंस नहीं बन रहे हैं. बाकी सभी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना जरूरी है. अपॉइंटमेंट में जो वक्त दिया जाएगा उसके आधार पर आवेदक को कार्यालय आना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस बन जाएगा.

नए ड्राइविंग लाइसेंस का इंतजार

जैसा कि संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया, कि फिलहाल लर्नर लाइसेंस नहीं बन रहे हैं. लर्नर लाइसेंस वह होते हैं जो नए ड्राइवर बनवाना चाहते हैं. ऐसे में उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

माना जा रहा है कि इसके पीछे वजह यह है कि अभी संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी नहीं चाहते हैं कि कार्यालय में काफी ज्यादा भीड़ उमड़े. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया किया गया है। लेकिन इसके लिए कार्य प्रगति पर है.

अपॉइंटमेंट का इंतजार खत्म

कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्हें अपॉइंटमेंट मिल गया था लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से उन्हें कार्यालय नहीं बुलाया जा रहा था. उनके सभी अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल किए गए थे और वह इंतजार कर रहे थे कि कब उनको कार्यालय में पहुंचने की तारीख दी जाए.

अब उन सभी लोगों को तारीख मिल रही है और वह अपने परमानेंट लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. इस दौरान ऐसे लोगों के लर्नर लाइसेंस की मियाद खत्म हो जाने के बाद वह परमानेंट लाइसेंस नहीं बनवा पा रहे थे। और रोड पर गाड़ी चलाने योग्य नहीं थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details