दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा आज, खुद लेकर आ रहे सैनिटाइजर

उत्तर प्रदेश में आज खंड शिक्षा अधिकारी के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा. ऐस में परीक्षार्थी गाजियाबाद के सेंटर में आना शुरू हो गए हैं. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरीके से पालन किया ज रहा है. 18 जिलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

uttar pradesh block education officer recruitment exam with corona guidelines in ghaziabad
खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा का हुआ आयोजन

By

Published : Aug 16, 2020, 12:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा आज है. खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) भर्ती के लिए इस प्रारंभिक परीक्षा के लिए गाजियाबाद में भी सेंटर हैं. सुबह से ही परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंचना शुरू हो गए हैं. एग्जाम के लिए परीक्षार्थियों को मास्क पहन कर आना जरूरी है. परीक्षार्थी खुद का सैनिटाइजर भी साथ लाए हैं.

खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा का हुआ आयोजन

12 से 2 बजे तक परीक्षा


12 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 1 घंटे पहले ही पहुंचने को बोला गया था. परीक्षार्थियों का कहना है कि वीकेंड लॉकडाउन की वजह से सेंटर पर पहुंचने में काफी परेशानी हुई. लॉकडाउन से पहले भी एग्जाम की तारीख निर्धारित कर दी गई थी. लेकिन उसके बाद पोस्टपोन कर दी गई थी. परीक्षार्थियों ने कहा कि काफी ज्यादा परेशानी का सामना कोरोना की वजह से करना पड़ा. मेंटल प्रेशर भी काफी ज्यादा बढ़ गया.



ऑनलाइन की गई स्टडी

परीक्षार्थियों से पूछा गया कि उन्होंने स्टडी कैसे की तो उनका कहना है कि ऑनलाइन स्टडी की. इसके अलावा यूट्यूब पर भी संभावित सवालों के जवाब ढूंढे. क्योंकि कोरोना काल में कोचिंग सेंटर तो खुले ही नहीं थे. इसलिए परीक्षा को लेकर काफी अनिश्चितता बनी हुई है. 5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. परीक्षार्थियों का कहना है कि काफी परीक्षार्थी इसी वजह से अपीयर नहीं हो रहे हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इन जिलों में करीब 1 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. गौरतलब है कि यूपी में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन होता है. लेकिन परीक्षा के चलते इन 18 जिलों में लॉकडाउन में ढील दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details