नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा आज है. खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) भर्ती के लिए इस प्रारंभिक परीक्षा के लिए गाजियाबाद में भी सेंटर हैं. सुबह से ही परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंचना शुरू हो गए हैं. एग्जाम के लिए परीक्षार्थियों को मास्क पहन कर आना जरूरी है. परीक्षार्थी खुद का सैनिटाइजर भी साथ लाए हैं.
12 से 2 बजे तक परीक्षा
12 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 1 घंटे पहले ही पहुंचने को बोला गया था. परीक्षार्थियों का कहना है कि वीकेंड लॉकडाउन की वजह से सेंटर पर पहुंचने में काफी परेशानी हुई. लॉकडाउन से पहले भी एग्जाम की तारीख निर्धारित कर दी गई थी. लेकिन उसके बाद पोस्टपोन कर दी गई थी. परीक्षार्थियों ने कहा कि काफी ज्यादा परेशानी का सामना कोरोना की वजह से करना पड़ा. मेंटल प्रेशर भी काफी ज्यादा बढ़ गया.