नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंडन एयरपोर्ट चालू होने में अब 2 ही दिन बाकी हैं. एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा साहिबाबाद के सीईओ आर.के. मिश्रा को सौंपा गया है. एयरपोर्ट पर तैनात किए जाने वाले पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है.
पीएम ने किया था उद्घाटन
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट का संचालन 11 अक्टूबर से शुरू होगा. शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे पहली फ्लाइट पिथौरागढ़ से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने 8 मार्च को हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. करीब 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद गाजियाबाद की जनता को एयरपोर्ट की सौगात मिलेगी.
हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपा गया है. साहिबाबाद के सीओ आर के मिश्रा को एयरपोर्ट का मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी बनाया गया है. एयरपोर्ट की सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानने के लिए ईटीवी भारत ने आर के मिश्रा से खास बातचीत की.