दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जानें पांच साल में कितनी बढ़ी स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग की संपत्ति - गाजियाबाद से बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग

गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीद उम्मदीवार अतुल गर्ग (bjp candidate atul garg) ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन पत्र के मुताबिक, उनके पास 76 हजार रुपये नकदी है, जबकि छह बैंकों में उनके खाते हैं और उनके पास तकरीबन 14 लाख रुपये के आभूषण सहित 4.07 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.

ghaziabad update news
गाजियाबाद से बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग

By

Published : Jan 22, 2022, 2:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली-एनसीआर की हॉट सीट कहे जाने वाली गाजियाबाद की शहर विधानसभा (ghaziabad assembly seat) सीट से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक, प्रदेश सरकार में स्वास्थ राज्यमंत्री अतुल गर्ग (bjp cabdidate atul garg) को पार्टी ने भरोसा जताते हुए एक बार फिर टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. 64 वर्ष के अतुल गर्ग ने 2017 में गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सुरेश बंसल को 70 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.

बीते पांच सालों में अतुल गर्ग की संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है. इसकी जानकारी अतुल ने अपने नामांकन पत्र में दी है. चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों को चुनाव आयोग को संपत्ति का ब्योरा देना लाजमी होता है. अतुल गर्ग ने 2022 विधान चुनाव लड़ने के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्र में अपनी कुल संपत्ति का ब्योरा दिया है. नामांकन पत्र के मुताबिक, उनके पास 76 हजार रुपये नकदी है, जबकि छह बैंकों में उनके खाते हैं और उनके पास तकरीबन 14 लाख रुपये के आभूषण सहित 4.07 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जो कि 2017 में 2.17 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें :स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने गोलगप्पे का मजा लेकर मिटाई चुनावी थकान

पांच सालों में चल संपत्ति में तकरीबन दोगुना इजाफा हुआ है, जबकि अतुल गर्ग के पास साढ़े 14 करोड़ की अचल संपत्ति है, जो कि साल 2017 में तकरीबन सवा सात करोड़ दर्शायी गयी थी. नामांकन पत्र के मुताबिक, उनकी अचल सम्पत्ति में तकरीबन सात करोड़ का इजाफा हुआ है. हालांकि नकदी के मामले में 2017 से 2022 तक में खासा बदलाव हुआ है.

साल 2017 में अतुल गर्ग ने 33 हजार नकद राशि दिखाई थी, जो अब तकरीबन 76 हजार हो गई है. नामांकन पत्र में उन्होंने अपनी आए का स्त्रोत वेतन और ब्याज दर्शाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details