दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'पीएम स्वनिधि योजना' के तहत रेहड़ी पटरी वालों को मिल रहा 10,000 रुपये का लोन

रेहड़ी पटरी वालों के पीले कार्ड बनाकर उन्हें 10 हज़ार रुपये का लोन दिया जा रहा है. बिना ब्याज के लोन को चुकाने में भी सरकार सब्सिडी दे रही है. इस लोन को आसान किस्तों में वापस करना होगा. इ

under-the-pm-swanidhi-scheme-street-vendors-are-getting-10000-loan
रेहड़ी पटरी वालों को मिल रहा लोन

By

Published : Aug 24, 2020, 7:31 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद:लॉकडाउन के दौरान गरीब रेहड़ी पटरी वालों का रोजगार काफी ज्यादा प्रभावित हुए. जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था, लेकिन गाजियाबाद नगर निगम द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालों को सब्सिडी वाला लोन उपलब्ध कराया जा रहा है.

रेहड़ी पटरी वालों को मिल रहा लोन

रेहड़ी पटरी वालों के पीले कार्ड बनाकर उन्हें 10 हज़ार रुपये का लोन दिया जा रहा है. बिना ब्याज के लोन को चुकाने में भी सरकार सब्सिडी दे रही है. इस लोन को आसान किस्तों में वापस करना होगा. इस योजना की शुरुआत का मकसद ये है कि रेहड़ी पटरी वालों का प्रभावित रोजगार वापस सामान्य हो जाए, जिससे वे अपनी आर्थिक परेशानी से उभर पाए. आज इसी योजना का लाभ देने के लिए गाजियाबाद के शहीद नगर इलाके में कैंप लगाया गया.


रेहड़ी पटरी वालों ने दिया धन्यवाद
रेहड़ी पटरी वाले इस कैंप में पहुंचे और यहां पर अपना पीला कार्ड प्राप्त किया. इसके बाद उन्होंने लोन मिलने की खुशी में देश के प्रधानमंत्री और गाजियाबाद नगर निगम का धन्यवाद अदा किया. रेहड़ी पटरी वालों का कहना है कि इससे उनका रोजगार दोबारा से पटरी पर आ जाएगा, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी की वजह से उनके परिवार में भी संकट गहरा गया था. अनलॉक होने के बाद भले ही साप्ताहिक बाजार आदि में रेहड़ी पटरी लगाने की इजाजत मिल गई थी. लेकिन रुपये की कमी की वजह से काम नहीं कर पा रहे थे.


समय पर लोन चुकाया तो मिलेगी सौगात
सरकार इस लोन चुकाने में सब्सिडी भी दे रही है. सब्सिडी मिलने के बाद, वक्त पर 1 साल के भीतर लोन चुका दिया गया तो सरकार दोबारा से दोगुना लोन देगी. जिससे रेहड़ी पटरी वाले अपने काम की उन्नति की आशा कर सकते हैं. रेहड़ी पटरी वालों को नगर निगम की तरफ से मिला पीला कार्ड भी उनके काफी काम आने वाला है. इससे उनका खुद का रोजगार आसानी से करने में उन्हें मदद मिलेगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details