दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दो पक्षों के बीच हुई जमकर हाथापाई, CCTV फुटेज आई सामने

गाजियाबाद में अनलॉक-1 होने के बाद आपराधिक वारदाते थमने का नाम ही ले रही हैं. गाजियाबाद के कैलाश पुरम इलाके में मामूली सी बात पर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ. मामले में दोनों पक्षों ने कवि नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आ गई है.

two parties scuffled at kailash puram at ghaziabad
गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

By

Published : Jun 14, 2020, 7:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:अनलॉक-1 जारी होते ही आपराधिक वारदातों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला गाजियाबाद के कैलाश पुरम इलाके से सामने आया है. यहां पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और हाथापाई हुई. इस मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.

गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

जिसमें दोनों पक्षों को आपस में हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है. आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष की दुकान में भी तोड़फोड़ की गई. आरोप ये भी है कि दूसरे पक्ष से जुड़ा हुआ एक शख्स खुद को हापुड़ पुलिस में तैनात सिपाही बताता है. दोनों पक्षों की तरफ से मामले में कवि नगर पुलिस को शिकायत दी गई है.


मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकि, अभी तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. यह बात भी पूरी तरह से साफ नहीं है कि हाथापाई करने वाले एक पक्ष में से जो शख्स को हापुड़ पुलिस ने तैनात सिपाही बताता है, क्या वह वाकई में पुलिस का सिपाही है या नहीं. लेकिन जिस तरह से हाथापाई हुई है, उसके बाद से ये सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं.


मामूली बात पर लड़ाई

एनसीआर में आए दिन सामने आ रहा है कि मामूली बातों पर लोग एक दूसरे का खून बहाने पर अमादा हो जाते हैं. इस मामले में भी यही सामने आया है कि मामूली बात पर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद हाथापाई हो गई. ये देखकर ये साफ हो रहा है कि लोगों को कोरोना का डर भी नहीं है. सोशल डिस्टेंसिंग के जमाने में हाथापाई कर रहे लोगों को देखकर हैरानी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details